फीमेल डॉग के पीरियड्स के दौरान इन बातें को ना करें इग्नोर

डॉग

आजकल अधिकतर लोग डॉग पलना पसंद करते हैं. डॉग इंसान के अकेलेपन और डिप्रेशन को दूर करने में मदद करता है.

फीमेल

फीमेल डॉग के पीरियड्स के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है. आइए जानते हैं फीमेल डॉग को पीरियड कबर आते हैं और उस दौरान क्या करना चाहिए.

फीमेल डॉग को पीरियड्स कब आते हैं

फीमेल डॉग्स को पहली बार पीरियड्स 6 से 10 महीने की उम्र में आते हैं.

ब्रीड

बता दें कि फीमेल डॉग का पीरियड समय उनके ब्रीड में अलग-अलग हो सकता है.

6 महीने का समय

फीमेल डॉग्स को 6 महीने में पीरियड आता है. साल में दो बार फीमेल डॉग्स हीट पर होती है.

कितने दिन का होता है साइकिल

फीमेल डॉग का पीरियड साइकिल 10 से 20 दिनों का होता है.

फीमेल डॉग के हीट के लक्षण

पीरियड से पहले फीमेल डॉग के वल्वे में सूजन आ जाती है जिससे पता चल सकता है कि डॉग को पीरियड्स आने वाले हैं.

कम खाना

पीरियड्स के दौरान फीमेल डॉग नॉर्मल दिनों से कम खाना खाती है, इस दौरान वह सुस्त हो जाती है.

देखभाल

पीरियड्स के दौरान फीमेल डॉग्स को घर पर ही रखना चाहिए. वहीं उस दौरान उन्हें डॉग पीरियड डायपर या फिर पैंट्स पहना सकेत हैं.

प्यार और डाइट

पीरियड्स के दौरान फीमेल डॉग गुस्सैल और चिड़चिड़ी हो जाती है ऐसे में उनके साथ प्यार से रहें, इसके अलावा फीमेल डॉग्स को पीरियड्स के दौरान हेल्दी डाइट देना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.