लंकापति रावण कितने साल तक जिंदा रहा, जानकर सिर चकरा जाएगा

रामायण

रावण रामायण के प्रमुख किरदारों में से एक रहा है. उसका वध भगवान श्री राम ने किया था.

कितने साल

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रावण कितने साल तक जिंदा रहा था?

तपस्या की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रावण सहिंता में बताया गया है कि रावण ने 10 हजार सालों तक तपस्या की थी.

वरदान

रावण ने ये वरदान मांगा था कि उसे राक्षस, देवता, गंधर्व, नर नाग किन्नर आदि कोई न मार सके.

ब्रह्मा जी

ब्रह्मा जी ने रावण को वरदान दिया. लेकिन साथ ही कहा कि उसे नर-वानर से खतरा है.

72 चौकड़ी

ऐसा माना जाता है कि रावण का शासन लंका में करीब 72 चौकड़ी काल तक चला था.

400 साल

1 चौकड़ी में 400 साल होते हैं. इस लिहाज से रावण ने लंका पर 28,800 साल तक शासन किया था.

इतनी आयु तक जिया

वण करीब 40 हजार साल से ज्‍यादा आयु तक जिया था. इसके बाद भगवान राम ने उसका वध कर दिया था.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.