रेबेका चेप्टेगी

पेरिस ओलंपिक का हिस्सा रहीं युगांडा की एथलीट रेबेका चेप्टेगी के बॉयफ्रेंड ने उन्हें पेट्रोल डालकर जला दिया.

मौत

रिपोर्ट्स की मानें तो बुरी तरह झुलसी एथलीट की अस्पताल में मौत हो गई.

युगांडा की ओलंपिक समिति ने इस बारे में जानकारी दी है. वह एंडेबेस में रहती थीं और ट्रेनिंग करती थीं.

पेट्रोल छिड़का

उनके बॉयफ्रेंड ने उन पर पेट्रोल छिड़का जिसकी वजह से उनके शरीर का 75 फीसदी हिस्सा जल गया था.

जानलेवा हमला

रेबेका जब चर्च से वापस आ रही थीं उस दौरान उनके बॉयफ्रेंड ने उन पर जानलेवा हमला किया था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.

जमीन विवाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेबेका चेप्टेगी और उनके बॉयफ्रेंड के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस घटना के बाद रेबेका के परिवार को गहरा सदमा लगा है.

दुख जताया

रेबेका के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है जबकि रेबेका की मौत पर युगांडा के एथलेटिक्स संघ ने दुख जताया है.

आरोपी भी झुलसा

वहीं रेबेका की हत्या करने वाले आरोपी की पहचान डिक्सन नदीमा के तौर पर हुआ है. वह भी आग में झुलस गया है.

ओलंपियन

रेबेका ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लिया था. डिस्टेंस रनर रेबेका 44वें नंबर पर रही थीं.

तीसरी हत्या

केन्या में रेबेका से पहले दो और एथलीट्स की हत्या हो चुकी हैं. तीन साल में ये एथलीट्स की तीसरी हत्या है.