हर कोई अपनी लाइफ में सुख और समृद्धि पाना चाहता है लईकिन ये सब पाने के लिए एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है
चलिए कथावाचक जया किशोरी जी से जानते हैं उन 5 बातों के बारे में जो आपकी लाइफ बदल देंगी
नारद जी और युधिष्ठिर के बीच संवाद में नारद जी युधिष्ठिर को धर्म का अर्थ समझाते हैं
जीवन में हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए कभी भी झूट बोलकर पाप का भागीदार नहीं बनना चाहिए
व्यक्ति को हमेशा दया भाव रखना चाहिए इससे उसके सुख का अंत नहीं होता है
घर को पवित्र रखें, मन को पवित्र रखें, शरीर को पवित्र रखें, इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है
व्यक्ति को जीवन में धार्मिक कार्य करने चाहिए जो व्यक्ति को दुनिया की मोह माया से दूर रखते हैं
तितिक्षा का मतलब धैर्य, दया, सहिष्णुता होता है, इंसान अगर तितिक्षा प्राप्त कर ले तो वह हर चीज पा सकता है