कपूर को रखें साथ! मिलेगी इन परेशानियों से मुक्ति

कपूर

पूजा-पाठ में कपूर का विशेष महत्व है. यह कई परेशानियों को दूर करने में भी सहायक है.

आइए जानते हैं कि कपूर को जेब में रखने से किन-परेशानियों से छुटकारा मिलता है?

नकारात्मक ऊर्जा

आप अपने जेब में कपूर को साथ रखते हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. इसे घर से बाहर निकलते समय साथ जरुर रखना चाहिए.

आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति

कपूर को सफेद कपड़े में लपेट कर तिजोरी या जेब में रखने से आर्थिक तंगी दूर करनें में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

शुक्र को करता है मजबूत

अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो कपूर को कपड़े में बांधकर अपने साथ रखना चाहिए. इससे शुक्र मजबूत होते हैं.

परिवार में रहता है सुख-शांति

परिवार में सुख-शांति को बनाए रखने के लिए कपूर का उपाय काफी कारगर साबित होता है. इससे परिवार में बरकत में बढ़ोत्तरी होती है.

इस जेब में रखें कपूर

कपूर को अपने साथ रखते समय यह ध्यान देना होगा कि कपूर बाईं जेब में हो.

शुद्ध कपूर रखें

इन सभी उपायों को करने से पहले ध्यान दें कि कपूर शुद्ध और असली हो. अन्यथा यह उपाय काम नहीं करेगा.

असली कपूर की पहचान

नकली कपूर को जलाने पर काला धुंआ निकलता है जबकि असली कपूर में ऐसा नहीं होता है.