स्वप्नशास्त्र

शास्त्र के अनुसार हर अगर हमे कोई सपना आता है तो उसके पीछे कोई ना कोई वजह जरुर होती है सपनों के जरिए समझा जा सकता है की आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है या बुरा.

गुलाब का फूल

अगर आप सपने में गुलाब का फूल देखते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होनी वाली है और आपकी सारी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.

खाली बर्तन

स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खाली बर्तन देखते हैं तो यह सपना इशारा करता है कि आप जल्द ही धनवान बनने वाले है

चंद्रमा

अगर आप सपने में चंद्रमा को देखते हैं तो भी आपके ऊपर मां लक्ष्मी मेहरबान रहने वाली हैं आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी.

झाड़ू देखना

सपने में झाड़ू देखने से कोई शुरु होने के असार होते हैं आपके जीवन में जल्द सुख और समृद्धि आने वाली है.आपके जीवन से सभी समस्याएं खत्म होने वाली हैं.

देवी-देवता देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में देवी-देवता देखना भी बेहद शुभ माना जाता है आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी और धन प्राप्ति होगी

सांप का दिखना

सपने में सांप का दिखना शुभ माना जाता है यह धन और संतान प्राप्ति का भी संकेत माना जाता है आपके धन-धान्य में वृद्धि हो सकती है

तोता

अगर आपको सपने में तोता दिखाईं देता है तो ये आपके लिए शुभ है सपने में तोता दिखने से आपको धन की प्राप्ति होती है

छिपकली

स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में अगर आपको छिपकली दिखती है तो यह शुभ संकेत है और आपके जीवन से सभी समस्याएं खत्म होने वाली हैं.

तारे

सपने में तारे दिखना भी एक शुभ संकेत है स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में तारे दिखना का मतलब परिवार के किसी सदस्य को व्यापार में मुनाफा होने वाला है