तुलसी विवाह हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक पवित्र पर्व है. यह दिवाली के बाद कार्तिक मास में मनाया जाने वाला पर्व है.
इस दिन तुलसी के पौधे की विशेष पूजा की जाती है और उसका शालिग्राम शिला के साथ विवाह करवाया जाता है.
शालीग्राम शिला को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि दोनों की शादी करवाने से भक्तों को धार्मिक पुण्य मिलता है.
तुलसी विवाह के दिन इन कामों को करने से बचना चाहिए. इससे आपके जीवन में मुसीबतें आ सकती है.
तुलसी के पौधे के विवाह के दिन घर पर मीट-मछली, अंडा और शराब जैसे तामसिक भोजन का सेवन न करें.
इस दिन घर को गंदा रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
तुलसी विवाह के दिन अपने से बड़े बुर्जुगों और महिलाओं का अपमान न करें.
इस दिन लोगों से बहस करने से भी बचें.
तुलसी विवाह के दिन तुलसी को स्पर्श करने से बचें, क्योंकि यह पौधा पवित्र माना जाता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.