हिंदू धर्म में शनिवार का विशेष महत्व है. यह दिन शनि देव को समर्पित है.
शनि देव को आधुनिक युग में न्याय का देवता कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से शनिदेव की पूजा करने से हर मुराद पूरी होती है.
ऐसे में आइए जानते हैं उन 4 उपायों के बारे में, जिन्हें शनिवार के दिन आजमा कर हम अपनी परेशानियां दूर कर सकते हैं.
शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
धन-धान्य की प्राप्ति के लिए इस दिन रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं. साथ ही हर शनिवार को काले कुत्ते को दूध और रोटी खिलाएं.
करियर में सफलता के लिए इस दिन पीपल के पत्ते लें और उसको गंगाजल से धोकर शुद्ध करें. फिर उस पत्ते को साफ जगह रख दें.
ऐसा आपको सात शनिवार तक करना है. इसके बाद सातों पत्तों पर हनुमान जी का नाम लिखकर नदी में प्रवाहित कर दें.
इस दिन बिना किसी को बताएं तिल, काली उड़द, तेल, गुड़, काले वस्त्र या लोहे का दान करें. इससे जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.