Sawan 2024: सावन के महीने में सुनें बॉलीवुड के ये भक्ति से भरे 10 सुपरहिट गाने

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों फिल्म में भगवान शिव का सबसे लंबा गाना हैं. ये गाना करीब 8 मिनट का है.

लक्ष्मी

फिल्म लक्ष्मी में ट्रांसजेंडर बनें अक्षय कुमार के किरदार में भगवान शिव की आरधाना की थी. गाना बमभोले काफी एनरजेटिक है और लोगों को काफी पसंद आया था.

बाहुबली

पेन इंडिया फिल्म बाहुबली में भगवान शिव की विशेष आराधना दिखाई गई हैं. सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली में उन्हें शिवलिंग को उठाते हुए देखा गया है, ‘कौन है वो..कौन है वो…’ गाने बजता हैं.

शिवाय

अजय देवगन की फिल्म शिवाय भगवान भोलेनाथ के नाम पर ही हैं. फिल्म का गाना ‘बोलो हर हर हर’ काफी पॉपुलर है.

ओएमजी 2

ओएमजी 2 भगवान शिव पर ही बेस्ड है. सावन में आप इस फिल्म का ऊंची ऊंची वादी गाना भी सुन सकते हैं.

ओएमजी 2

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 में एक और गाना भगवान शिव पर आधारित है. ये गाना हर हर महादेव है, जिसमें शिव के दूत बने अक्षय तांडव करते दिखते हैं.

केदारनाथ

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ भी भगवान पर बेस्ड फिल्म हैं. इस फिल्म का गाना नमो नमो हे शंकरा लोगों को काफी पसंद है.

आदिपुरुष

फिल्म आदिपुरुष का गाना शिवोहम आपके दिल को छू जाएगा. इस गाने को एक्टर सैफ अली खान के किरदार रावण पर फिल्माया गया है.

शोर इन द सिटी

फिल्म शोर इन द सिटी का गाना बम लहरी को सावन के महीने में सुना जा सकता है. इस गाने को सिंगर कैलाश खेर ने गया है.