क्या आपको पता है Sunscreen में SPF 30 और 50 का मतलब? जानिए पूरा लॉजिक

अल्ट्रा वायलेट किरणों

मौसम चाहे कोई भी हो, स्किन पर सूरज की यूवी यानी अल्ट्रा वायलेट किरणों का असर पड़ता ही है. धूप से बचने के लिए हम सनस्क्रीन लगाते हैं.

कन्फ्यूज्ड

कई बार लोग इसपर लगे SPF के लेबल को देखकर कन्फ्यूज्ड में हो जाते हैं कि आखिर कौन सी सनस्क्रीन लगानी चाहिए.

फैक्ट चैक

फैक्ट चैक के हिसाब से SPF नंबर बताता है कि UV रेडिएशन से स्किन को कितने प्रतिशत बचा पाएगा.

SPF नंबर

आइए आपको बताते हैं कि सनस्क्रीन पर लिखे SPF नंबर का क्या मतलब होता है.

SPF 30

SPF 30 वाला सनस्क्रीन स्किन को यूवी रेज से 97% तक बचाता है.

SPF 50

SPF 50 वाला सनस्क्रीन स्किन को यूवी रेज से 98% तक बचाता है.

SPF 100

SPF 100 वाला सनस्क्रीन स्किन को यूवी रेज से 99% तक बचाता है.

पसीना और स्वीमिंग

बता दें कि पसीना और स्वीमिंग सनस्क्रीन को धो सकते हैं. ऐसे में वाटरप्रूफ सनस्क्रीन चुनें.

कब और कैसे लगांए सनस्क्रीन?

सनस्क्रीन हमेशा घर से निकलने से 15 मिनट पहले लगाएं और अपने मॉइश्चराइज़र के बाद लगाएं.