टीचर्स डे पर मैडम को सुनाएं ये शायरी, खुशी-खुशी लुटाने लगेंगी अपना प्यार

गुरू बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां। गुरू ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां। हैपी टीचर्स डे

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम। हैपी टीचर्स डे

शिक्षक वह है जो छात्र के भीतर की चिंगारी को प्रज्वलित करता है।

जिंदगी में जो राह दिखाए, हर मोड़ पर चलना सिखाए. माता पिता से पहले आता, जीवन में सदा आदर पाता. वहीं तो है जो शिक्षक कहलाता.

टीचर वो है जो आपको एक व्यक्ति से एक व्यक्तित्व बनाता है. टीचर्स डे की शुभकामनाएं.

शिक्षक का जीवन पवित्र होता है, हमारे भविष्य का निर्माण करता है। आपके त्याग और समर्पण के लिए, हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

रौशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में, ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूं. जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं.

ये गुरु और शिष्य का हमारा साथ है, तोड़े इस बंधन को किसकी इतना औकात है।