भारतीय समाज में सांपों से जुड़े कई ऐसे झूठ फैले हुए हैं, जिन्हें लोग सच मानते हैं.
बचपन से ही लोगों के मन में सांपों से जुड़े कई मिथ लोग सुनते हैं और उन्हें धीरे-धीरे सच मानने लगते हैं.
आइए जानते हैं कि सांपों से जुड़े 5 मिथ, जो भारतीय समाज में फैले हुए हैं.
सांपों के बारे में कहा जाता है उन्हें कोई नुकसान पहुंचाता है तो वे उसका बदला लेते हैं. यह केवल मिथ है, सच नहीं.
ऐसा कहा जाता है कि सांप दूध पीते हैं, लेकिन ये झूठ है. उनमें लैक्टोज एंजाइम पचाने की ग्रन्थि नहीं होती.
आपने सांप को बीन के सामने नाचते देखा होगा. लेकिन सांप सुन नहीं सकते हैं, वे सपेरे के हाथ के इशारों को देखकर नाचते हैं.
आपने ये भी सुना होगा कि कुछ सांप इच्छाधारी नाग होते हैं, लेकिन ये भी मिथ है. ऐसा सच में नहीं है.
फिल्मों में दिखाया जाता है कि सांपों के पास नागमणि होती है, लेकिन ये भी मिथ है. उनके पास नागमणि नहीं होती.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.