नए साल के आने की खुशी हर किसी को होती है, नए साल को लोगों के दिलों में बहुत महत्व होता है.
नए साल के सेलिब्रेशन के लिए हर कोई अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान करता है अगर आप भी ट्रिप करना चाहते हैं तो आप यहां से आइडियाज लें सकते हैं.
अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप उदयपुर घूम सकते हैं. आप यहां पर सिटी पैलेस, पिछोला झील, जगदीश मंदिर, जयसमंद झील जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं.
अगर आप बीच पर घूमना पसंद करते हैं तो आप गोवा जा सकते हैं यहां पर आप दूधसागर झरना, महालसा देवी मंदिर, कैंडोलिम बीच, अश्वम बीच और पालोलेम बीच जैसी शानदार जगहों पर घूम सकते हैं.
अगर आप दिल्ली घूमना चाहते हैं तो आप लाल किला, हुमांयु का मकबरा, कुतुब मिनार और इंडिया गेट जैसी खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं.
अगर आप हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो आप हिमाचल प्रदेश के कसौल में घूम सकते हैं यह शिमला के बहुत करीब है, स्नो फॉल देखने के लिए आप यहां इस मौसम में जा सकते हैं.
यदि आप किसी प्रयटक और पावन जगह पर जाकर अपने साल की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप बनारस या वाराणसी घूम सकते हैं. आप यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और बीएचयू का विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
यदि आप समुद्र और पानी वाली जगहों पर घूमना चाहते हैं तो आप लक्षद्वीप को चुन सकते हैं. यहां पर आप अगाती, कवरत्ती, कदमत, और अमीनी जैसे फेमस प्लेस विजिट कर सकते हैं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.