Trending Quiz: श्रीकृष्ण को मानते हैं तो जरा चेक करें अपनी भक्ति, दीजिए इन आसान सवालों के जवाब

कृष्ण की बहन का नाम क्या है?

कृष्ण के असली माता-पिता का नाम?

कृष्ण के असली माता-पिता का नाम?

माता देवकी और पिता वासुदेव.

कृष्ण का पालन-पोषण किसने किया?

कृष्ण का पालन-पोषण यशोदा और उनके पति नंद ने किया.

भगवान कृष्ण का जन्म किस नक्षत्र में हुआ था?

भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.

'गोकुलाष्टमी' शब्द का क्या अर्थ है?

गोकुलाष्टमी, विशेषकर महाराष्ट्र में कृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है.

कृष्ण जन्माष्टमी का ज्योतिषीय महत्व क्या है?

कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष और रोहिणी नक्षत्र से संबंधित ज्योतिषीय गणना के आधार पर मनाई जाती है.

भारत के अलावा और कौन से देश कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं?

जन्माष्टमी नेपाल, फिजी, अमेरिका, बांग्लादेश और सिंगापुर जैसे देशों में भी मनाई जाती है.

श्रीकृष्ण और सुदामा पहली बार कहां मिले थे?

ऋषि संदीपनी के आश्रम, मध्य प्रदेश के उज्जैन (अवंतिका) में इनका मिलना हुआ था.

श्रीकृष्ण के शंख का नाम क्या है?

पाञ्चजन्य भगवान विष्णु का शंख है. वहीं, महाभारत में ऐसा वर्णन है कि विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण पाञ्चजन्य नामक एक शंख रखते थे.