हर घर पहुंच गया है प्लास्टिक

रोजाना की जिंदगी में घर के जरूरी समान के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है.

रोजाना के कामों में इस्तेमाल होती है प्लास्टिक

दूध से लेकर पानी की बोतल के लिए प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है.

प्लास्टिक का अविष्कार

प्लास्टिक आज हर घर में अपनी जगह बना चुका है. इसका श्रेय बैकलैंड को जाता है.

लियो बेकलैंड ने किया था अविष्कार

बेल्जियम के रहने वाले वैज्ञानिक लियो बेकलैंड ने प्लास्टिक का अविष्कार किया था.

बेटे को बनाना चाहते थे मोची

बैकलेंड के पिता मोची थे. वह अपने बेटे को भी अपने बिजनेस में लाना चाहते थे.

पढ़ने-लिखने का था शौक

लेकिन वह वैज्ञानिक बनना चाहते थे बैकलेंड को पढ़ने-लिखने का शौक था.

रात को करते थे पढ़ाई

बैकलेंड में पिता के साथ काम करते थे रात के समय वह स्कूल में भी पढ़ते थे.

केमिस्ट्री में पढ़ाई

20 साल की उम्र में उन्होंने पीएचडी हासिल की थी. इसके बाद वह न्यूयार्क में फोटोग्रापिक प्रिटिंग पेपर का काम शुरू किया.

कैसे हुआ अविष्कार

बैकलैंड ने घर में एक लैब बनाई. साल 1907 में फॉरमलहेहाइड और फेनॉल का प्रयोग करके अविष्कार हुआ.

सेहत के लिए हानिकारक

प्लास्टिक ने हमारे काम को आसान बना दिया है लेकिन यह हमारे सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.

इंसानों के लिए खतरनाक

प्लास्टिक का इस्तेमाल करना तो आसान लेकिन इससे पर्यावरण और इंसान दोनों को ही नुकसान होता है.

क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक

एक बार ही इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक जैसे पॉलिथीन बैग, छोटी बोतलें और स्ट्रॉ को सिंगल यूज प्लास्टिक कहते हैं.