मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनों में पूर्वोत्तर, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद कम होने के आसार हैं.
26 और 26 अगस्त को हिमाचल, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड,और ओडिशा में भारी बारिश के आसार हैं.
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा. राज्य में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट.
हिमाचल के शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू समेत आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी.
असम और मेघालय में 26 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है.
अरुणाचल प्रदेश में भी दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली में अगले पांच दिन तक आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है.
दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 29.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी 25 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.