हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.
रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की लंबी उम्र के लिए भाई की कलाई पर राखी बांधती है.
इस साल 2024 रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को है.
सावन के महीने में पूर्णिमा की तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजे से शुरू होगी रात के 11:55 बजे तक रहेगा.
19 अगस्त को सुबह 5:53 बजे से भद्रा काल शुरू होगा. जो कि 1:32 बजे खत्म होगा.
शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल के समय भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए.
19 अगस्त को शाम 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5:53 बजे तक पंचक रहेगा.
19 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर 1:30 बजे से रात 9 बजे तक है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.