अगस्त में घूमने का है प्लान तो इन बेहतरीन जगहों को जरूर करें विजिट

यदि आप भी अगस्त में कहीं घूमना चाहते हैं तो इन 9 जगहों पर जा सकते हैं.

वैली ऑफ फ्लावर

रंग-बिरंगे फूलों से सजी वैली ऑफ फ्लावर की सुंदर घाटी चमोली में स्थित है. ये सुंदर घाटी अगस्त में और भी ज्यादा मनमोहक हो जाती है.

चंबा

चंबा में बेहद सुंदर घाटी, हरे-भरे घास के मैदान और घने अल्पाइन के पेड़ स्थित हैं ,जो घूमने के लिए बेस्ट जगह है.

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान में स्थित है.अगस्त के महीने में माउंट आबू के खूबसूरत पहाड़ और घाटियां बेहद सुंदर नजर आती हैं.

मुन्नार

दुनिया भर में चाय की खेती के लिए मशहूर केरल का मुन्नार बेहद खूबसूरत है. यहां कई फेमस हिल स्टेशन है.

गुलमर्ग

यहां दुनिया की सबसे ऊचीं केबल कार और स्ट्रॉबेरी घाटी स्थित है. यहां अलपाथेर झील भी है. जहां घूमने पर बेहद शांति का अनुभव होता है.

गोवा

गोवा अपने सुंदर झरने और बीच के लिए पूरे वर्ल्ड में फेमस है.पार्टनर के साथ घुमने वाली जगहों में इसे बेस्ट माना गया है.

कुर्ग कर्नाटक

कर्नाटक के कोडागु जिले में फेमस हिल स्टेशन कुर्ग स्थित है.यहां अगस्त के महीने में हरियाली की चादर बिछ जाती है.

ऊटी तमिलनाडु

नीलगिरि के पहाड़ों की गोद में बसा ऊटी पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. इसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है.

कडाइकनाल, तमिलनाडु

बादलों की ओट से ढके पहाड़ और कल-कल करते झरने इस जगह की सुंदरता में चार-चांद लगाते हैं. कडाइकनाल तमिलनाडु में है.