खास है आज का दिन

आज का दिन भारत के लिए काफी खास होने वाला है.

चंद्रयान-3 होगा लॉन्च

अब से महज कुछ घंटों बाद मिशन-चंद्रयान-3 को लॉन्च किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

श्रीहरिकोटा से उड़ान भरेगा रॉकेट

रिपोर्ट की मानें तो आज दोपहर ढाई बजे श्रीहरिकोटा से रॉकेट अपनी उड़ान भरेगा और चांद की ओर सीधे कूच कर जाएगा.

रॉकेट वुमन

मिशन-चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग को फ्रंट से लीड करने की जिम्मेदारी रॉकेट वुमन के नाम से मशहूर स्पेस साइंटिस्ट ऋतु करिधाल श्रीवास्तव को सौंपा गया है.

लखनऊ की रहने वाली हैं ऋतु

ऋतु करिधाल श्रीवास्तव मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं.

मंगलयान मिशन में दिखा चुकी हैं कुशलता

इससे पहले ऋतु करिधाल श्रीवास्तव मंगलयान मिशन में अपनी कुशलता दिखा चुकी हैं.

चुना गया चंद्रयान 3 का डायरेक्टर

मंगलयान मिशन में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए उन्हें मिशन चंद्रयान 3 का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर

मंगलयान मिशन में ऋतु करिधाल श्रीवास्तव डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर रह चुकी हैं.

लखनऊ यूनिवर्सिटी से किया एमएससी

ऋतु करिधाल श्रीवास्तव लखनऊ में पली बढ़ी हैं और लखनऊ यूनिवर्सिटी से उन्होंने भौतिकी में एमएससी की है.

ISRO में नौकरी की शुरुआत की

इसके बाद ऋतु ने भारतीय विज्ञान संस्थान में प्रवेश लिया, फिर ऋतु ने ISRO में नौकरी की शुरुआत की.

2007 में मिला यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड

साल 2007 में ऋतु करिधाल श्रीवास्तव को यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है.