एप्पल के फोन दुनियाभर में बहुत फेमस हैं. अब भारत में भी एप्पल के फोन बन रहे हैं. लेकिन हमेशा से चीन में ही एप्पल फोन्स बनाने का काम बड़े स्तर पर होता आया है.
चीन में एप्पल मैन्युफैक्चरिंग के पीछे कई तरह के कारण बताए जाते हैं, जैसे सस्ती मजदूरी, लेकिन क्या ये बात सही है?
एप्पल इंक के CEO टीम कुक ने चीन में फैक्ट्री लगाने व फोन बनाने के पीछे का कारण बताया है.
टीम कुक ने कहा कि चीन को लेकर ये कहा जाता है कि वहां हमारी कंपनी का होना सस्ती मजदूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है.
कुक ने कहा कि कंपनी स्थापित करने के पीछे का कारण सस्ती मजदूरी नहीं बल्कि स्किल्ड एम्लायज का होना है.
उन्होंने कहा कि जैसे प्रोडक्ट्स की हमें जरूरत होती है, वहां के लोगों के पास वैसी स्किल्ड है, जो अपनी स्कील्स से बेहतर प्रोडक्ट बनाते हैं.
एप्पल का कहना है कि आप US जाएंगे कि स्किल्ड इंजीनियर से बात करेंगे. लेकिन चीन में लेबर ही ऐसी कला की है कि हमें जैसे काम चाहिए, वे वैसा करके देते हैं.
चीन में अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. इस कारण एप्पल ने अपनी वहां फैक्ट्री बनाई.