एक जमाना था जब सब टीवी पर कमाल के शो आया करते थे. इन्हें बच्चों से लेकर बड़े तक भी पसंद करते थे.
ऐसा ही एक शो FIR था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. ये सब टीवी के टॉप शोज में से एक रहा है.
FIR वैसे तो साल 2006 में शुरू हुआ था. बीच-बीच में ये बंद हो जाता और फिर से शुरू हो जाता.
इस शो का आखिरी एपिसोड साल 2015 में टेलीकास्ट हुआ था. तब दर्शकों को उम्मीद थी कि ये फिर शरू होगा.
लेकिन अब तक ये शो फिर से शुरू नहीं हुआ. आइए, जानते हैं कि ये शो बंद क्यों हुआ था.
शो में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सब इसे करते-करते थक गए थे.
कविता ने आगे कहा- हमें ये लगा कि छोटा ब्रेक ले लेते हैं. लिहाजा, हमने शो बंद कर दिया.
इसके बाद किसी के पास टाइम नहीं रहा, तो कोई दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी था. इसलिए ये शो फिर से शुरू नहीं हो पाया.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.