FIR के दीवाने थे बच्चे से लेकर बड़े, फिर रातोंरात इस वजह से बंद हुआ शो

सब टीवी

एक जमाना था जब सब टीवी पर कमाल के शो आया करते थे. इन्हें बच्चों से लेकर बड़े तक भी पसंद करते थे.

FIR

ऐसा ही एक शो FIR था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. ये सब टीवी के टॉप शोज में से एक रहा है.

2006

FIR वैसे तो साल 2006 में शुरू हुआ था. बीच-बीच में ये बंद हो जाता और फिर से शुरू हो जाता.

2015

इस शो का आखिरी एपिसोड साल 2015 में टेलीकास्ट हुआ था. तब दर्शकों को उम्मीद थी कि ये फिर शरू होगा.

बंद क्यों हुआ

लेकिन अब तक ये शो फिर से शुरू नहीं हुआ. आइए, जानते हैं कि ये शो बंद क्यों हुआ था.

चंद्रमुखी चौटाला

शो में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सब इसे करते-करते थक गए थे.

छोटा ब्रेक

कविता ने आगे कहा- हमें ये लगा कि छोटा ब्रेक ले लेते हैं. लिहाजा, हमने शो बंद कर दिया.

टाइम नहीं रहा

इसके बाद किसी के पास टाइम नहीं रहा, तो कोई दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी था. इसलिए ये शो फिर से शुरू नहीं हो पाया.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.