इस देश में कदम रखने से थर-थर कांपते थे मुगल

मुगलों का साम्राज्य

मुगलों के पास बहुत बड़ी सेना थी, जिसके दमपर उनके द्वारा अपना साम्राज्य काफी बढ़ा लिया था.

कापते थे मुगल

विशाल सेना के सहारे मुगलों ने कई देश को जीत लिया था, लेकिन नेपाल एक ऐसा देश है, जिसका नाम सुनकर मुगल कांप जाते थे.

भौगोलिक स्थिति

इसकी सबसे बड़ी वजह नेपाल की भौगोलिक स्थिति थी, क्योंकि दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों में से 8 नेपाल में मौजूद हैं.

हाथी, घोड़े और ऊंट

मुगलों के पास साधन के तौर पर हाथी, घोड़े और ऊंट होते थे, जो अपना भारी शरीर लेकर पहाड़ी रास्तों पर नहीं चढ़ सकते थे.

खून तक जमाने वाली सर्द

इसके अलावा पहाड़ों की ठंड इतनी खतरनाक थी कि शरीर के साथ खून तक जमा देती, जिस वजह से उनके हौसले पस्त हो गए थे.

1349 में बंगाल के शम्सुद्दीन इलियास शाह

नेपाल पर हमला करने की कोशिश सबसे पहले साल 1349 में बंगाल के शम्सुद्दीन इलियास शाह ने की था, लेकिन काठमांठू तक पहुंचने पर उन्होनें हार मान ली.

बंगाली शासक मीर कासिम

इसके बाद एक और बंगाली शासक मीर कासिम ने नेपाल पर हमला करने की सोची, जिसे गोरखाओं ने धुल चटाकर भगा दिया था.

नेपाल को कब्जा करने का सपना

नेपाल को कब्जा करने का सपना मुगलों के साथ-साथ ब्रिटिश साम्राज्य का भी था, जिन्होनें भी ऊंची पहाड़ियों के आगे घुटने टेक दिए.

इतिहासकार मनूची

इतिहासकार मनूची के एक लेख में मिलता है कि मुगल फौज में भारतीय, ईरानी, अफगानी भी शामिल थे, जिसे गोरखाओं से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.