US में कोविड-19 से 1.3 लाख लोगों की मौत और ट्रम्‍प कर रहे महामारी के खिलाफ जीत का दावा
Advertisement

US में कोविड-19 से 1.3 लाख लोगों की मौत और ट्रम्‍प कर रहे महामारी के खिलाफ जीत का दावा

दुनिया में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है. इस घातक महामारी ने US में अब तक 28 लाख से ज्‍यादा लोगों को संक्रमित किया है और सवा लाख से ज्‍यादा लोगों की जान ले ली है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: दुनिया में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है. इस घातक महामारी ने US में अब तक 28 लाख से ज्‍यादा लोगों को संक्रमित किया है और सवा लाख से ज्‍यादा लोगों की जान ले ली है. हालांकि, ऐसे बदतर हालातों के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US president Donald Trump) इस महामारी  के खिलाफ लड़ाई में जीत का दावा कर रहे हैं. 

  1. US दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश
  2. अब तक 28 लाख से ज्‍यादा मामले और 1.3 लाख मौतें 
  3. राष्ट्रपति ट्रम्प का महामारी के खिलाफ जीत के करीब होने का दावा 
  4.  

संयुक्त राज्य अमेरिका में 4 जुलाई को राष्‍ट्रीय अवकाश के मौके पर ट्रम्‍प ने महामारी (pandemic) के खिलाफ 'जबरदस्त जीत' के बहुत करीब होने का दावा किया. जबकि इसके एक दिन पहले ही देश में 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जिनमें से ज्‍यादातर फ्लोरिडा और टेक्सास के थे. 

यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद के बीच रूस ने G-7 शिखर सम्मेलन को लेकर कही ये बात

राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम एक संदेश में दावा किया, 'हम किसी भी देश की तुलना में बहुत बेहतर कर रहे थे. ऐसा अब तक के इतिहास में किसी देश ने नहीं किया. फिर हम चीन के कारण इस भयानक महामारी की चपेट में आ गए और अब हम इससे बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारा देश वापस ट्रैक पर आ रहा है. हमारे यहां नौकरियों की संख्या शानदार है. बहुत सारी चीजें हो रही हैं जिन्‍हें अभी लोग देख नहीं पा रहे हैं. हम जबरदस्त जीत के रास्ते पर हैं. यह होने जा रहा है और यह बड़ा होने जा रहा है हमारा देश पहले से कहीं ज्यादा महान होगा.' 

ट्रम्प ने अपने दावे की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर लिखा, 'यदि हमने इतने सफल परीक्षण नहीं किए होते तो हमारे पास बहुत कम मामले होते. इस बीच मृत्यु दर भी नीचे गई है.' 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, परीक्षण, उपचार और अभी संक्रमित हो रहे लोगों की उम्र और उनकी स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल के कारण अमेरिका में मृत्यु दर गिर गई है. 

Trending news