कनाडा में 18 लाख भूमि जंगल की आग से जली
Advertisement
trendingNow1568742

कनाडा में 18 लाख भूमि जंगल की आग से जली

अलबर्टा प्रांत में इस वर्ष किसी भी अन्य प्रांत या क्षेत्र की तुलना में ज्यादा आग लगी और इसने अधिक जमीन खोया. इसकी 955 में से सबसे बड़ी आग चकेग क्रीक में लगी, जिसके कारण लगभग 10,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

ओटावा: कनाडा में इस साल जंगल में लगी की वजह से अब तक 18 लाख हेक्टेयर भूमि जली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को कनाडा के इंटरएजेंसी फायर सर्विस ने कहा कि बुधवार दोपहर तक कनाडा में कुल 254 बार जंगल में आग बुझाई गई और 75 अन्य की निगरानी की गई. इनमें से आधे से अधिक आग लगने की घटना ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुई.

अलबर्टा प्रांत में इस वर्ष किसी भी अन्य प्रांत या क्षेत्र की तुलना में ज्यादा आग लगी और इसने अधिक जमीन खोया. इसकी 955 में से सबसे बड़ी आग चकेग क्रीक में लगी, जिसके कारण लगभग 10,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा. 

इसके बाद आग में जमीन खोने के मामले में ओंटारियो प्रांत दूसरे स्थान पर है, हालांकि अलबर्टा में जले 880,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की तुलना में इसका 270,000 हेक्टेयर जमीन जला है. 

पिछले 10 वर्षो में, कनाडा में जंगल में आग लगने की 5,670 घटनाएं हुई हैं और करीब 27 लाख हेक्टेयर भूमि का नुकसान हुआ है.

Trending news