11 साल की भारतवंशी बच्ची ने आईक्यू टेस्ट में किया टॉप
Advertisement

11 साल की भारतवंशी बच्ची ने आईक्यू टेस्ट में किया टॉप

ब्रिटेन में 11 साल की भारतीय मूल की एक लड़की ने मेनसा के आईक्यू टेस्ट में 162 स्कोर कर संभवत: शीर्ष स्कोर हासिल किया है। मेनसा की निगरानी में हुए काटेल 3 बी पेपर में अनुष्का विनय ने 162 अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया।

साभारः ट्विटर

लंदन : ब्रिटेन में 11 साल की भारतीय मूल की एक लड़की ने मेनसा के आईक्यू टेस्ट में 162 स्कोर कर संभवत: शीर्ष स्कोर हासिल किया है। मेनसा की निगरानी में हुए काटेल 3 बी पेपर में अनुष्का विनय ने 162 अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया।

उसके पिता और केरल के रहने वाले आईटी कंसल्टेंट विनय जोसेफ ने बताया कि वह हमेशा से जानते थे कि उनकी बेटी बुद्धिमान है लेकिन इतना ज्यादा होगी इसका बात का अंदाजा नहीं था।

हालांकि, मेनसा के प्रवक्ता ने बताया कि वह सदस्यों का आईक्यू का रिकॉर्ड नहीं रखता इसलिए यह बताना मुश्किल है कि यह उपलब्धि कितनी दुर्लभ है लेकिन यह निश्चित तौर पर असाधारण है।

Trending news