बांग्लादेश में डेंगू का कहर, अस्पताल में भर्ती हुए डेंगू के 12000 मरीज
Advertisement
trendingNow1564388

बांग्लादेश में डेंगू का कहर, अस्पताल में भर्ती हुए डेंगू के 12000 मरीज

24 घंटों के दौरान रविवार को शाम 8 बजे देशभर में 972 डेंगू रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं सिर्फ ढाका में इनकी संख्या 734 रही.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू की शुरुआत ढाका से हुई.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू की शुरुआत ढाका से हुई.

नई दिल्ली: बांग्लादेश में 12 से 18 अगस्त के बीच करीब 12,000 डेंगू मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह खुलासा स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को किया.

द डेली स्टार समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से राजधानी के मुकाबले ढाका के बाहर के अस्पतालों में डेंगू मरीज ज्यादा आ रहे हैं.

24 घंटों के दौरान रविवार को शाम 8 बजे देशभर में 972 डेंगू रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं सिर्फ ढाका में इनकी संख्या 734 रही.

अस्पताल के अधीक्षक कमोदा प्रोसाद साहा ने कहा कि 500 बेड वाला फरीदपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब 751 मरीजों को संभाल रहा है, जिनमें से 277 मरीज डेंगू के हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू की शुरुआत ढाका से हुई और अब यह बाहरी जिलों में तेजी से फैल रहा है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग राजधानी से विभिन्न जिलों में यात्रा करते हैं.

Trending news

;