अफगानिस्तान में हवाई हमले में 14 तालिबान आतंकी मारे गए
बयान के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में प्रमुख स्थानीय कमांडर हमजा के नाम से प्रसिद्ध एजातुल्ला और उसके दो करीबी सहयोगी भी शामिल हैं. बयान के अनुसार, मारे गए आतंकवादी सरकार विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, जिनमें जिला कार्यालय की इमारत, सैन्य कम्पाउंड और अन्य सार्वजनिक इमारतों पर हमले शामिल हैं.
Trending Photos

कुंदुज (अफगानिस्तान): अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में अफगान वायुसेना के हवाई हमले में तालिबान के डिविजनल कमांडर सहित कम से कम 14 आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि अफगान वायुसेना ने कुंदुज में आर्की जिले के कारलुक में तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने पर सोमवार रात हमला किया, जिसमें 14 आतंकवादी मारे गए.
बयान के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में प्रमुख स्थानीय कमांडर हमजा के नाम से प्रसिद्ध एजातुल्ला और उसके दो करीबी सहयोगी भी शामिल हैं. बयान के अनुसार, मारे गए आतंकवादी सरकार विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, जिनमें जिला कार्यालय की इमारत, सैन्य कम्पाउंड और अन्य सार्वजनिक इमारतों पर हमले शामिल हैं.
अफगान सुरक्षा बलों ने हाल ही में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. आतंकवादी संगठन ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
ये भी देखें-:
More Stories