मध्य अफ्रीकी गणराज्य में हमले में 18 नागरिकों की मौत: संयुक्त राष्ट्र
Advertisement

मध्य अफ्रीकी गणराज्य में हमले में 18 नागरिकों की मौत: संयुक्त राष्ट्र

यूनियन फॉर पीस सशस्त्र समूह के हमलावरों ने शुक्रवार को इप्पी कस्बे में इस घटना को अंजाम दिया था. 

फाइल फोटो

जोहानिसबर्ग: संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन ने कहा है कि मध्य अफ्रीकी गणराज्य में अंतिम संस्कार के दौरान सशस्त्र समूह की गोलीबारी में 18 नागरिकों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए. शांति मिशन की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है यूनियन फॉर पीस सशस्त्र समूह के हमलावरों ने शुक्रवार को इप्पी कस्बे में इस घटना को अंजाम दिया था. 

शांति मिशन ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य में शांति के लिये सूडान में हो रही वार्ता के बीच हुए इस हमले की निंदा की है. मध्य अफ्रीकी गणराज्य दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है, जो वर्ष 2013 से अंतर धार्मिक और अंतरसामुदायिक लड़ाई का सामना कर रहा है. हालिया कुछ महीने में इस हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया है.

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के 13,500 से ज्यादा सैनिक 2014 से यहां नागरिकों की सुरक्षा में तैनात हैं. 

Trending news