मध्य अफ्रीकी गणराज्य में हमले में 18 नागरिकों की मौत: संयुक्त राष्ट्र
यूनियन फॉर पीस सशस्त्र समूह के हमलावरों ने शुक्रवार को इप्पी कस्बे में इस घटना को अंजाम दिया था.
Trending Photos
)
जोहानिसबर्ग: संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन ने कहा है कि मध्य अफ्रीकी गणराज्य में अंतिम संस्कार के दौरान सशस्त्र समूह की गोलीबारी में 18 नागरिकों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए. शांति मिशन की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है यूनियन फॉर पीस सशस्त्र समूह के हमलावरों ने शुक्रवार को इप्पी कस्बे में इस घटना को अंजाम दिया था.