चीन के जंगल में लगी भीषण आग बुझाने में जुटे 19 लोगों की मौत, 700 चीनी सैनिक बचाने पहुंचे
Advertisement

चीन के जंगल में लगी भीषण आग बुझाने में जुटे 19 लोगों की मौत, 700 चीनी सैनिक बचाने पहुंचे

सोमवार को दोपहर में एक खेत में लग गई थी.

प्रतीकात्मक फोटो

बीजिंग: चीन (China) के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के जंगल में लगी आग बुझाने में जुटे 19 लोगों की मौत हो गई. चीन की समाचार एजेंसी के मुताबिक आग में इन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.

  1. चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के जंगल में लगी आग
  2. आग बुझाने में जुटे 19 लोगों की मौत
  3. 300 से ज्यादा फायर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझा रहे हैं

गौरतलब है कि सिचुआन में इस शहर के सूचना कार्यालय ने बताया कि सोमवार को दोपहर में एक खेत में लग गई थी, जो तेज हवाओं के कारण पास के पहाड़ी इलाके में फैल गई.

ये भी पढ़ें- चीन की सरजमीं से ही कोरोना पर सबसे बड़ा खुलासा, जानें क्या है corona का CIA कनेक्शन?

बता दें कि अभी भी लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है. जंगल में आग बुझाने और लोगों को दुर्घटना वाले क्षेत्र से निकालने के लिए 300 से ज्यादा फायर ब्रिगेड के कर्मी और चीनी सेना के 700 सैनिकों को मदद के लिए भेजा गया है.

(इनपुट- पीटीआई)

LIVE TV

Trending news