अफगानिस्तान: दुर्घटनाग्रस्त अमेरिकी सैन्य विमान से 2 शव बरामद, सच्चाई आई ये सामने
Advertisement

अफगानिस्तान: दुर्घटनाग्रस्त अमेरिकी सैन्य विमान से 2 शव बरामद, सच्चाई आई ये सामने

अधिकारियों ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि शवों और ब्लैक बॉक्स की बरामदगी के बाद अमेरिकी बलों ने ई-11-ए इलेक्ट्रॉनिक्स निगरानी विमान के अवशेष को नष्ट कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

काबुल: अमेरिकी सेना (US Army) ने पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक सैन्य विमान दुर्घटना स्थल से दो लोगों के अवशेष बरामद किए हैं. अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य मिशन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अमेरिकी विमान से उड़ान डेटा रिकॉर्डर या 'ब्लैक बॉक्स' गजनी प्रांत में दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया है.

अधिकारियों ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि शवों और ब्लैक बॉक्स की बरामदगी के बाद अमेरिकी बलों ने ई-11-ए इलेक्ट्रॉनिक्स निगरानी विमान के अवशेष को नष्ट कर दिया है.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि यह दुर्घटना दुश्मन के हमले से हुई है. दरअसल तालिबान (Taliban) द्वारा सोमवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली गई थी.

यह विमान सोमवार अपराह्न् लगभग 1:30 बजे जमीन पर गिरा था. गजनी गवर्नर के एक प्रवक्ता आरिफ नूरी ने सोमवार को एफे न्यूज को बताया था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जल गया. इसमें सवार किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी. स्थानीय निवासियों ने मलबे से दो पायलटों के शवों को निकाला था.

ये भी देखें

Trending news