फ्रांस: मध्य पेरिस में इमारत में लगी आग, तीन की मौत
Advertisement
trendingNow1543701

फ्रांस: मध्य पेरिस में इमारत में लगी आग, तीन की मौत

दमकल सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति छह मंजिला इमारत से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई.

इमारत में एक रेस्त्रां और एक हमाम भी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

पेरिस: मध्य पेरिस में शनिवार तड़के एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दमकल सेवा ने यह जानकारी दी. दमकल सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति छह मंजिला इमारत से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस इमारत में एक रेस्त्रां और एक हमाम भी है.

दमकल प्रमुख फ्लोरियान लॉयनटियर ने बताया कि आग सुबह पांच बजे लगी और 200 दमकलकर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.सुबह आठ बज कर 45 मिनट तक आग पूरी तरह बुझी नहीं थी. बचाव सेवा ने बताया कि धुएं संबंधित दिक्कतों के कारण 27 लोगों का उपचार किया गया.

Trending news