चीन में बस में आग लगने से 30 की मौत, 21 घायल
Advertisement

चीन में बस में आग लगने से 30 की मौत, 21 घायल

मध्य चीन में आज एक बस सड़क किनारे बनी रेलिंग से टकरा जाने के बाद लपटों से घिर गई, जिसके कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।यह दुर्घटना हुनान प्रांत में हुई। 56 सवारियों को ले जा रही बस राजमार्ग पर रेलिंग से टकरा गई थी।

फाइल फोटो

बीजिंग: मध्य चीन में आज एक बस सड़क किनारे बनी रेलिंग से टकरा जाने के बाद लपटों से घिर गई, जिसके कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।यह दुर्घटना हुनान प्रांत में हुई। 56 सवारियों को ले जा रही बस राजमार्ग पर रेलिंग से टकरा गई थी।

काउंटी की सरकार ने कहा कि आग संभवत: टक्कर के बाद होने वाले तेल के रिसाव के कारण लगी होगी।घटना का शिकार बने 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचावकर्मी क्षतिग्रस्त हुई बस में खोजबीन कर रहे हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है।

Trending news