नाइजीरिया: बोको हराम के जिहादियों ने बम से खुद को उड़ाया, 31 लोगों की मौत
Advertisement

नाइजीरिया: बोको हराम के जिहादियों ने बम से खुद को उड़ाया, 31 लोगों की मौत

नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में रविवार(17 जून) को संदिग्ध बोको हरम के जिहादियों ने दो आत्मघाती बम विस्फोट कर दिया, जिससे इसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. 

स्थानीय सरकार के एक अधिकारी ने 31 लोगों के मरने की पुष्टि की है.(फोटो-Reuters)

कानो: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में रविवार(17 जून) को संदिग्ध बोको हराम  के जिहादियों ने दो आत्मघाती बम विस्फोट कर दिया, जिससे इसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी और मिलिशिया नेता ने रविवार(17 जून) को यह जानकारी दी. मिलिशिया नेता बाबाकुरा कोलो ने बताया कि ‘‘दम्बोआ में कल रात दो आत्मघाती हमले और रॉकेट से संचालित ग्रेनेड विस्फोट किया गया जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि ये हमले ईद उल फित्र की छुट्टियां मना कर लौट रहे लोगों को निशाना बना कर किया गया.

कोलो ने बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने शुवारी और पास के अबाचारी शहर में कल रात लगभग 10 : 45 बजे खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया. उन्होंने बताया कि यह किसी से कहने की जरूरत नहीं है कि यह काम बोको हरम का है. स्थानीय सरकार के एक अधिकारी ने 31 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, ‘‘ मरने वाले लोगों की संख्या 31 तक पहुंच चुकी है. यह आंकड़ा बढ सकता है क्योंकि घायलों में कई ऐसे लोग हैं जिनके बचने की संभावना नहीं है.’’ 

डाकूओं ने नाइजीरिया के इस हिस्से पर किया हमला, 40 लोगों की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले नाइजीरिया के कडूना राज्य में हथियारबंद डाकुओं के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि जहां पर डाकूओं ने हमला किया है वहां पर करीब 3000 लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि 200 पुलिसकर्मी और 10 गश्ती वाहनों को मौके पर तैनात किया गया था. डाकूओं से लड़ने में सहायता करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि कम से कम 40 लोग मारे गए थे. उन्होंने बताया कि हमलावर जमफारा राज्य के थे. उन्होंने बच्चों पर गोलियां चलाईं और घरों में आग लगा दी थी

इनपुट भाषा से भी 

Trending news