37 साल का हुआ दुनिया का सबसे उम्रदराज पांडा, इस तरह मनाया HAPPY BIRTHDAY
Advertisement
trendingNow1566228

37 साल का हुआ दुनिया का सबसे उम्रदराज पांडा, इस तरह मनाया HAPPY BIRTHDAY

23 अगस्त को चीन के छोंगछिंग चिड़ियाघर ने पांडा शिनशिंग का जन्मदिन मनाने के लिए समारोह का आयोजन किया. 

 1982 में पांडा शिनशिंग का जन्म हुआ था. (फाइल फोटो)

बीजिंग: विश्व में सबसे ज्यादा उम्रदराज पांडा शिनशिंग का 37वां जन्मदिन मनाया गया. उसकी उम्र मानव जाति के 100 वर्ष से अधिक के बराबर है. 23 अगस्त को चीन के छोंगछिंग चिड़ियाघर ने पांडा शिनशिंग का जन्मदिन मनाने के लिए समारोह का आयोजन किया. 

अभी शिनशिंग की स्वास्थ्य स्थिति बेहतर है. पांडा के सौ से अधिक प्रशंसकों ने चिड़ियाघर में शिनशिंग का जन्मदिन मनाया. पांडा शिनशिंग ने जन्मदिन का केक खाया.

लाइव टीवी देखें

बता दें कि 1982 में पांडा शिनशिंग का जन्म हुआ था और वह 1983 में छोंगछिंग चिड़ियाघर में आया था.

इनपुट- आईएएनएस

Trending news