Joe Biden के शपथ ग्रहण के दिन धरती के बेहद करीब से गुजरेंगे 4 ऐस्‍टेरॉयड
Advertisement

Joe Biden के शपथ ग्रहण के दिन धरती के बेहद करीब से गुजरेंगे 4 ऐस्‍टेरॉयड

NASA के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज का दावा है कि आने वाले दिनों में कुछ ऐस्‍टेरॉयड पृथ्वी के पास आएंगे और इनमें से 4 तो उसी दिन हमारे ग्रह से पार होंगे, जिस दिन जो बाइडेन को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेना है. 

जो बाइडेन की शपथग्रहण के दिन पृथ्‍वी के करीब से गुजरेंगे 4 क्षुद्रग्रह.

नई दिल्ली: जो बाइडेन (Joe Biden) 20 जनवरी से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे. लेकिन इस दौरान उनके रास्‍ते में न केवल ट्रंप समर्थक दंगाई आ सकते हैं, बल्कि आसमान से कुछ 'मेहमान' भी आ सकते हैं. दरअसल, अगले कुछ दिनों में क्षुद्रग्रहों (Asteroids) की एक पूरी श्रृंखला के पृथ्वी (Earth) के करीब से गुजरने की उम्‍मीद है. बल्कि इनमें से एक तो 46 हजार किलोमीटर (29 हजार मील) प्रति घंटे की रफ्तार से हमारे ग्रह की ओर आ रहा है.

  1. धरती की ओर आ रहे हैं ढेर सारे क्षुद्रग्रह 
  2. बाइडेन की शपथग्रहण के दिन भी आएंगे ये आसमानी मेहमान 
  3. पृथ्‍वी के बेहद करीब से गुजरेंगे 4 क्षुद्रग्रह 

शपथग्रहण के दिन ही आ सकते हैं 4 ऐस्‍टेरॉयड
NASA के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज का दावा है कि आने वाले दिनों में कुछ ऐस्‍टेरॉयड पृथ्वी के पास आएंगे और इनमें से 4 तो उसी दिन हमारे ग्रह से पार होंगे, जिस दिन जो बाइडेन को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेना है. 

ये भी पढ़ें: NASA ने शेयर की 5 लाख साल पुराने यंग Star Cluster की एक तस्वीर, लिखा- 'How blue-tiful!'

वैसे तो माना जा रहा है कि क्षुद्रग्रह एक सुरक्षित दूरी से पृथ्‍वी के पास से गुजरेंगे लेकिन बाइडेन के शपथग्रहण के दिन जो 4 ऐस्‍टेरॉयड गुजरने वाले हैं, वे पृथ्‍वी से बहुत करीब से गुजरेंगे. सबसे करीबी ऐस्‍टेरॉयड '2021 BK1' महज उतनी ही दूरी से गुजरेगा, जितनी दूरी पृथ्‍वी की चंद्रमा की कक्षा से है. अहम बात यह भी है कि पृथ्वी की ओर आ रहे ऐस्‍टेरॉयड की भीड़ में से एक क्षुद्रग्रह की चौड़ाई 93 मीटर है. 

कुछ दिन पहले एलियंस को लेकर हुआ था दावा 
हाल ही में इजरायली अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व प्रमुख हैम एशेद ने यह दावा करके दुनिया को चौंका दिया था कि वास्‍तव में एलियंस हैं. उन्‍होंने तो यह भी दावा किया था कि ट्रंप प्रशासन को इसकी जानकारी है. 

उन्‍होंने एक स्‍थानीय समाचार पत्र से कहा था कि ट्रंप एलियंस के अस्तित्‍व की बात दुनिया के सामने लाना चाहते थे लेकिन दुनिया इसके लिये तैयार नहीं थी. उन्‍होंने कहा कि यदि इस बारे में उन्‍होंने ही 5 साल पहले एक शब्‍द भी कहा होता तो उन्‍हें ही अस्‍पताल में भर्ती करा दिया जाता. 

VIDEO

Trending news