इस प्राकृतिक आपदा ने देश को झकझोर दिया और हजारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है.
Trending Photos
मोजाम्बिक: मोजाम्बिक में पिछले सप्ताह आए भीषण चक्रवात में मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई है. इस प्राकृतिक आपदा ने देश को झकझोर दिया और हजारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है.
देश की सरकार ने शनिवार को कहा कि चक्रवात ‘इदाई’ पिछले सप्ताह शुक्रवार को मध्य मोजाम्बिक के तट से टकराया था जिससे तेज हवाएं चली थीं और भारी बारिश हुई थी. भूमि एवं पर्यावरण मंत्री केल्सो कोरेरा ने बैरा बंदरगाह शहर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक 417 लोगों की मौत हुयी है.’’
मोजाम्बिक और इसके पड़ोसी देश जिम्बाब्वे दोनों में कुल मिलाकर चक्रवात से मरने वालों की संख्या 676 हो गई है. मोजाम्बिक में करीब 90 हजार लोगों को आश्रय स्थलों में ले जाया गया है जबकि हजारों अन्य बाढ के पानी में फंसे हुए हैं.