तिब्बत में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं
Advertisement

तिब्बत में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं

  तिब्बत में रविवार को  भूकंप के दो झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5.3 मापी गई। बहरहाल इसमें जान-माल के किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है । चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर ने बताया कि पहला झटका सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर महसूस किया गया जिसने डिंगी काउंटी के जिगाजे शहर को हिलाकर रख दिया ।

बीजिंग:  तिब्बत में रविवार को  भूकंप के दो झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5.3 मापी गई। बहरहाल इसमें जान-माल के किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है । चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर ने बताया कि पहला झटका सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर महसूस किया गया जिसने डिंगी काउंटी के जिगाजे शहर को हिलाकर रख दिया ।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था । दूसरा झटका सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर तिंगरी काउंटी में महसूस किया गया जो छह किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था ।

Trending news