यमन में बस हमले में मारे गए 51 लोग, मृतक में से 40 बच्चेः रेड क्रॉस
Advertisement

यमन में बस हमले में मारे गए 51 लोग, मृतक में से 40 बच्चेः रेड क्रॉस

 रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने यह भी बताया कि सऊदी अरब की सीमा से लगते विद्रोहियों के गढ़ सादा प्रांत में गुरूवार को हुए हमले में 79 लोग घायल हुए जिनमें से 56 बच्चे हैं.

फाइल फोटो

सनाः विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी यमन में एक बस पर सऊदी अरब नीत गठबंधन के हवाई हमलों में मारे गए 51 लोगों में से 40 बच्चे हैं. रेड क्रॉस ने आज मृतकों की नई संख्या की जानकारी दी. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने यह भी बताया कि सऊदी अरब की सीमा से लगते विद्रोहियों के गढ़ सादा प्रांत में गुरूवार को हुए हमले में 79 लोग घायल हुए जिनमें से 56 बच्चे हैं.

29 बच्चों की मौत हो गई थी

बता दें इससे पहले 10 अगस्त को सादा के उत्तरी प्रांत दहयान में भी एक बस पर हवाई हमला किया गया था. जिसमें 29 बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं युद्ध में यमन सरकार का समर्थन कर रहे गठबंधन ने कार्यवाई को वैद्य ठहराया था. वहीं इस हमले में करीब 48 लोग घायल हो गए थे.

Trending news