ऑस्ट्रेलिया में 62 फीसदी लोगों ने कहा- हां, समलैंगिक विवाह सही है
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में 62 फीसदी लोगों ने कहा- हां, समलैंगिक विवाह सही है

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक देशव्यापी पोल में लोगों ने समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के पक्ष में जमकर मतदान किया

समलैंगिक विवाह पर दो महीने के पोस्टल सर्वे के चौंका देने वाले नतीजों की आज घोषणा की.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेल्बर्न: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक देशव्यापी पोल में लोगों ने समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के पक्ष में जमकर मतदान किया, वहीं प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से विश्वास जताया है कि संसद क्रिसमस से पहले इसे कानून का रूप दे देगी. ऑस्टेलियन ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (एबीएस) ने समलैंगिक विवाह पर दो महीने के पोस्टल सर्वे के चौंका देने वाले नतीजों की आज घोषणा की.

अमेरिका में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता

इसमें 61.6 फीसदी लोगों ने ‘हां’ में और 38.4 फीसद लोगों ने ‘ना’ के लिए मतदान दिया. प्रधानमंत्री जो कि समलैंगिक विवाह के पक्ष में लगातार बोलते रहे हैं, उन्होंने सांसदों से इस परिणाम को ध्यान में रखने और क्रिसमस के पहले इसे कानून बनाने की मांग की.

टर्नबुल ने सर्वे परिणामों की घोषणा के कुछ देर बाद आज कहा,‘‘अब इस पर काम करना और इसे पूरा करना हमारा काम है. इस पर कल से संसद में चर्चा शुरू हो सकती है. 

Trending news