नेपाल : तूफान में फंसने के कारण कम से कम 8 पर्वतारोहियों की मौत, पुलिस ने की पुष्‍टि
Advertisement

नेपाल : तूफान में फंसने के कारण कम से कम 8 पर्वतारोहियों की मौत, पुलिस ने की पुष्‍टि

नेपाल के माउंट गुरजा में पर्वतारोहण करने गए थे 5 दक्षिण कोरियाई पर्वतारोही और 4 नेपाली गाइड.

(फाइल फोटो)

काठमांडू : नेपाल के गुरजा माउंटेन पर पर्वतारोहण करने गए कम से कम 8 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शु्क्रवार को 5 दक्षिण कोरियाई पर्वतारोहियों और 4 नेपाली गाइड के यहां लापता होने की खबरें आई थीं. ये सभी इस पर्वत पर चढ़ाई करते समय बेस कैंप में भीषण तूफान में फंस गए थे. गुरजा माउंटेन करीब 7,193 मीटर ऊंचा है. यह पश्चिम नेपाल के म्‍यागडी जिले की धौलागिरी रूरल म्‍युनिसिपैलिटी-1 के अंतर्गत आता है.

fallback
फाइल फोटो

मामले की जांच कर रहे नेपाल पुलिस के अधिकारी बीर बहादुर ने इस पर बताया कि दक्षिण कोरिया के 5 पर्वतारोही और 4 नेपाली गाइड माउंट गुरजा पर चढ़ाई करने गए थे. लेकिन शुक्रवार रात को वहां आए एक भीषण तूफान ने उनके बेस कैंप को उखाड़ दिया. इसने वहां भारी तबाही मचाई. उन्‍होंने बताया कि इसके बाद शनिवार सुबह इन लोगों के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया.

fallback
फाइल फोटो

शनिवार सुबह बचाव अभियान के तहत कुछ हेलीकॉप्‍टर भी माउंट गुरजा भेजे गए. लेकिन ये हेलीकॉप्‍टर वहां खराब मौसम के कारण लैंड नहीं कर पाए. वहां का मौसम लगातार खराब बना हुआ है. उनका कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि माउंट गुरजा शनिवार को मौसम साफ होने के बाद ही बेस कैंप तक पहुंच पाना मुमकिन हो पाएगा. यह बेस कैंप पास के गांव से करीब एक दिन की यात्रा पर स्थित है. उनका कहना है कि एक पुलिस दल भी उन लोगों की मदद के लिए पैदल ही रवाना हो चुका है. लेकिन उनके रविवार तक वहां पहुंचने की संभावना है.

Trending news