Oldest Human Skull: मिनेसोटा नदी पर कयाकिंग (Kayaking) करते समय दो लोगों को एक मानव खोपड़ी मिली. इस खोपड़ी को वे लोग उसे साथ ले आए और इसे सरकार को सौंप दिया. इसकी जांच और परीक्षण से पता चला कि खोपड़ी लगभग 8000 साल पुरानी थी. इस खोपड़ी की खास बात है कि इसमें व्यक्ति की मौत का कारण भी सामने आ गया है. 


पहले लगा किसी लापता शख्स की है खोपड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, रेनविले काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि यह खोपड़ी पिछली गर्मियों में नदी में मिली थी. काउंटी शेरिफ स्कॉट हैबल ने इसे मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट को यह पता करने के लिए भेजा था कि कहीं यह किसी लापता व्यक्ति की तो नहीं है. 


जवाब आया कल्पना से परे


हालांकि, काउंटी कार्यालय को जो जवाब मिला, वह उनकी सोच और कल्पना से परे था. रिपोर्ट में कहा गया है कि खोपड़ी एक युवक की थी जिसकी मृत्यु 5500 से 6000 ईसा पूर्व के बीच हुई थी. यानी यह 8000 साल पुरानी खोपड़ी थी. हेबल ने कहा, 'यह मानव था, यह एक युवक का था और सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि यह लगभग 8,000 वर्ष पुराना था. यह हमारे लिए एक झटके जैसा था यह हड्डी इतनी पुरानी थी.'


शख्स ने मक्का और ज्वार खाया था 


हैबल ने आगे कहा कि जिसकी यह खोपड़ी है उस आदमी ने मक्का और ज्वार के साथ कुछ समुद्री भोजन खाया था. इसके साथ ही बरामद खोपड़ी पर एक चोट थी जो शायद उस इंसान की मौत के कारण का संकेत दे रही थी.


इसे भी पढ़ें: Mob Lynching: 'क्या तेरा नाम मोहम्मद है?' पूछकर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, मौत के बाद वीडियो से खुला राज


पुलिस की हुई आलोचना 


हालांकि, खोपड़ी की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करने के लिए पुलिस की आलोचना की गई थी. हेबल ने कहा, 'हमें पता नहीं था लेकिन हमें इस तथ्य से सतर्क किया गया था कि फेसबुक पोस्ट एक या एक से अधिक लोगों के लिए हिंसक दिख रही थी. इसलिए हमने उस पोस्ट को हटा दिया है. हमारा यह मकसद नहीं कि यह किसी के लिए आहत करे.'


मिनेसोटा समुदाय का हो सकता है शख्स


अवशेष मिनेसोटा में रहने वाले आदिवासी समुदायों के होने की संभावना है और राज्य पुरातत्वविदों ने कहा कि वे अवशेषों को अपर सिओक्स समुदाय के आदिवासी अधिकारियों को सौंप देंगे.


LIVE TV