इस्लामिक स्टेट (आईएस) का आतंकवादी सरगना अबू बकर अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया है.
Trending Photos
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) का आतंकवादी सरगना अबू बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) सीरिया में अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया है. ट्रंप ने कहा कि स्पेशल फोर्स की एक रेड के दौरान बगदादी ने खुद को सुसाइड वेस्ट पहन कर उड़ा दिया. उन्होंने कहा, "यूएस की स्पेशल फोर्स ने साहसिक रात्रिकालीन रेड की और शानदार तरीके से अपने मिशन को पूरा किया."
ट्रंप ने कहा, "अमेरिकी सेना से डर कर वह एक डेड-एंड सुरंग में गया और मारा गया. वह अपने आखिरी समय में रोता-चिलाता, चीख पुकार करता रहा. जिस बदमाश ने दूसरों को डराने-धमकाने की इतनी कोशिश की, उसने अपने अंतिम क्षणों को पूरी तरह से भय और अमेरिकी बलों के खौफ में बिताया."
#WATCH US President Donald Trump says,"He (Abu Bakr al-Baghdadi) died after running into a tunnel whimpering & crying & screaming all the way...The only ones remaining were Baghdadi in the tunnel and he had dragged three of his young children with him." pic.twitter.com/QYSvTzdkFE
— ANI (@ANI) October 27, 2019
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में एक भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया है लेकिन बगदादी के कई साथी उसके साथ मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि उसके पास से बेहद संवेदनशील सामग्री और जानकारी मिली है. ट्रंप ने कहा, "वह कुत्ते की मौत मरा. वह कायर की मौत मारा गया."
दिवाली पर आतंक के सबसे बड़े आका का वध, डोनाल्ड ट्रंप ने की बगदादी के मौत की पुष्टि
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति माइक पेंस और शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस से अभियान का सीधा प्रसारण देखा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी कमांडों ने परिसर की दीवार को धमाका कर उड़ा दिया. विस्फोट ने बगदादी के शरीर को विकृत कर दिया, लेकिन डीएनए जांच में उसकी पहचान की पुष्टि हो गई.
आईएस ने लोगों पर बहुत अत्याचार किये, जिसके चलते हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी. पिछले पांच वर्षों में, बगदादी के ठिकाने के बारे में बहुत कम जानकारी मिल पाई थीं. इस दौरान कई बार उसके मारे जाने की खबरें भी आईं. बगदादी की मौत को राष्ट्रपति ट्रंप के लिये बड़ी राजनीतिक जीत माना जा रहा है, जो विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से महाभियोग की प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं.
अमेरिकी बम से बगदादी के उड़े चीथड़े, इराकी TV की ओर से जारी VIDEO आप भी देखें
ट्रंप ने अभियान में सहयोग देने के लिये रूस, तुर्की, सीरिया, और इराक को धन्यवाद दिया. उन्होंने अभियान में मददगार जानकारी उपलब्ध कराने के लिये सीरियाई कुर्दों को भी धन्यवाद कहा.
(इनपुट: एजेंसियां)