अफगान का तालिबान पर हवाई हमला, एक नेता समेत 3 आतंकवादी मारे गए
हेरात प्रांत के शिंदनाद जिले में एक हवाई हमले में मरवान बजबोरी मारा गया.
Trending Photos

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात व फराह प्रांतों में अफगान नेशनल आर्मी के एयर फोर्स द्वारा किए गए हवाई हमलों में तीन तालिबान (Taliban) आतंकवादी मारे गए. कमांड ऑफ स्पेशल फोर्सेज ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगान नेशनल आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कॉर्प के बयान के हवाले से कहा कि रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9.48 बजे हेरात प्रांत के शिंदनाद जिले में एक हवाई हमले में मरवान बजबोरी मारा गया. बजबोरी, तालिबान का एक स्थानीय नेता था और आतंकवादियों को हथियार व गोला-बारूद उपलब्ध कराता था.
LIVE TV...
बयान में कहा गया कि पड़ोसी फराह प्रांत में स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह 9.26 बजे असद जमकई गांव में हवाई हमले के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. बयान में कहा गया है कि निशाना बनाए गए आतंकवादी मुख्य सड़क के किनारे एक बारूदी सुरंग बिछा रहे थे और हमले में विस्फोटक लदा वाहन भी नष्ट हो गया. अफगान सुरक्षा बलों ने हाल में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा ऑपरेशन बढ़ा दिया है.
More Stories