अफगानिस्तान: सोने की खदान धंसने से 30 लोगों की मौत, 15 घायल
trendingNow1486332

अफगानिस्तान: सोने की खदान धंसने से 30 लोगों की मौत, 15 घायल

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता निक मोहम्मद नजारी ने बताया कि खदान में काम करने वाले पेशेवर नहीं थे. 

अफगानिस्तान: सोने की खदान धंसने से 30 लोगों की मौत, 15 घायल

कुंदूज: उत्तर पूर्व अफगानिस्तान में रविवार को सोने की एक खदान धंसने से कम से कम 30 व्यक्तियों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बदख्शां प्रांत में कोहिस्तान जिले के गवर्नर मोहम्मद रुस्तम राघी ने बताया कि जिले में हुई इस घटना में 15 व्यक्ति घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने सोने की तलाश के लिए नदी तल में 60 मीटर गहरे गड्ढे की खुदाई की थी. उसकी दीवार गिरने के दौरान वे उसके भीतर थे. यह स्पष्ट नहीं है कि यह गड्ढे की दीवार क्यों ढही लेकिन प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता निक मोहम्मद नजारी ने बताया कि खदान में काम करने वाले पेशेवर नहीं थे. 

 

 

नजारी ने कहा, ''ग्रामीण इस कार्य में दशकों से लगे हुए हैं लेकिन, सरकार का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''हमने क्षेत्र में एक राहत टीम भेजी है लेकिन ग्रामीणों ने मौके से शवों को निकालना शुरू कर दिया है.'' 

(इनपुट भाषा से)

Trending news