काबुल हमले के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान ने किया सहयोग का आह्वान
Advertisement

काबुल हमले के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान ने किया सहयोग का आह्वान

अफगानिस्तान पाकिस्तान पर उन आतंकियों को सुरक्षित पनाह मुहैया कराने का आरोप लगाता है जो अफगानिस्तान में आतंकी हमले करते हैं.

काबुल हमले के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान ने किया सहयोग का आह्वान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने काबुल के एक लग्जरी होटल में हुए भीषण आतंकी हमले की रविवार (21 जनवरी) को कड़ी निंदा की तथा देशों से बढ़ते आतंकवाद से प्रभावी तरीके से निपटने एवं इसके खात्मे के लिए सहयोग का आह्वान किया. काबुल के इंटरकॉन्टीनेन्टल होटल में घुस कर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए. सुरक्षा बलों को इन हमलावरों से निपटने में करीब 12 घंटे का समय लगा. विदेश विभाग ने एक बयान में कहा ‘‘पाकिस्तान बीती शाम काबुल के होटल में हुए निर्मम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है.’’ बयान में आगे कहा गया है ‘‘हमारे विचार से, आतंकवाद के बढ़ते खतरे से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए देशों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है.’’ अफगानिस्तान पाकिस्तान पर उन आतंकियों को सुरक्षित पनाह मुहैया कराने का आरोप लगाता है जो अफगानिस्तान में आतंकी हमले करते हैं.

  1. काबुल के एक लग्जरी होटल में हुआ था आतंकी हमला.
  2. इस आतंकी हमले में 6 लोग मारे गए.
  3. 12 घंटे के बाद सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से स्थिति पर पाया काबू.

काबुल होटल हमले में चारों हमलावर ढेर , छह लोगों की भी मौत : अधिकारी
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक लग्जरी होटल में घुसे बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर एक विदेशी सहित कम से कम छह लोगों की हत्या कर दी. हमले के 12 घंटे के बाद सुरक्षा बलों ने इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने हमले के समाप्त होने की घोषणा करते हुए तोलो न्यूज को बताया कि रात के दौरान अफगान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में चार हमलावर मारे गए. इस दौरान होटल में फंसे लोगों को वहां से बच निकलने के प्रयास में बालकनी पर लटकते देखा गया. उन्होंने कहा, ‘‘हमला खत्म हो गया है.’’

वहीं गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एएफपी से कहा , ‘पांच अफगानी और एक विदेशी नागरिक मारे गये हैं, साथ ही कम से कम 150 लोगों को वहां से सुरक्षित बचाया गया जिनमें 40 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.’ उन्होंने कहा, ‘छठी मंजिल से एक विदेशी महिला का शव बरामद किया गया है.’

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news