चीन में मुस्लिमों पर ढहाया जा रहा जुल्म, अफरीदी ने कहा- मेरा दिल टूटा जा रहा है, PM इमरान कुछ तो बोलो
topStories1hindi614456

चीन में मुस्लिमों पर ढहाया जा रहा जुल्म, अफरीदी ने कहा- मेरा दिल टूटा जा रहा है, PM इमरान कुछ तो बोलो

अफरीदी ने ट्वीट किया, "उइगर मुसलमानों के खिलाफ जुल्म सुनकर दिल टूट जा रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश है कि आप उम्मत (मुस्लिम समुदाय) को संगठित करने की बात कहते हैं तो इस बारे में भी थोड़ा सोचें. 

चीन में मुस्लिमों पर ढहाया जा रहा जुल्म, अफरीदी ने कहा- मेरा दिल टूटा जा रहा है, PM इमरान कुछ तो बोलो

कराची: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को धर्म संकट में डालने वाली मांग की है. उन्होंने इमरान से आग्रह किया है कि वह 'चीन में उइगर मुसलमानों के साथ होने वाले जुल्म पर आवाज उठाएं.' अपने जमाने में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गुगली गेंदों के लिए भी प्रसिद्ध रहे अफरीदी ने इमरान की तरफ यह बयान की गुगली फेंकी है. चीन पर पाकिस्तान की निर्भरता किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान लगातार उइगर मुसलमानों के मुद्दे को चीन का आंतरिक मामला बताकर परोक्ष रूप से चीन का पक्ष लेता रहा है.


लाइव टीवी

Trending news