शंघाई एयरपोर्ट पर 4 घंटे से फंसा है एयर इंडिया का विमान, यात्रियों को हो रही घुटन
Advertisement
trendingNow1569050

शंघाई एयरपोर्ट पर 4 घंटे से फंसा है एयर इंडिया का विमान, यात्रियों को हो रही घुटन

 शंघाई एयरपोर्ट में एयर इंडिया का विमान पिछले चार घंटे से तकनीकी खराबी के कारण फंसा हुआ है. विमान की लाइट बंद हैं जिससे यात्रियों को घुटन हो रही है.

शंघाई एयरपोर्ट पर 4 घंटे से फंसा है एयर इंडिया का विमान, यात्रियों को हो रही घुटन

शंघाई: शंघाई: शंघाई एयरपोर्ट में एयर इंडिया का विमान पिछले चार घंटे से तकनीकी खराबी के कारण फंसा हुआ है. विमान की लाइट बंद हैं जिससे यात्रियों को घुटन हो रही है. विमान में बच्चे और बुजुर्ग हैं. विमान के दरवाजे खोले गए हैं लेकिन नाकाफी हैं. 

एक यात्री ने ज़ी न्यूज से अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा, "हम एयर इंडिया के विमान AI 349 में शंघाई एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले सवार हुए थे. तकनीकी खराबी के चलते विमान को उड़ने से रोक दिया गया है. हमें कोई जानकारी नहीं दी जा रही कि विमान कब टेक ऑफ होगा. विमान की लाइट बंद है, एसी काम नहीं कर रहा जिससे घुटन हो रही है. पिछले तीन घंटे से कोई राहत नहीं मिल रही." 

 

विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

 

 

Trending news