लीबिया के मुर्जक शहर पर एयर स्ट्राइक में 42 की मौतें
Advertisement
trendingNow1559373

लीबिया के मुर्जक शहर पर एयर स्ट्राइक में 42 की मौतें

बीबीसी की सोमवार की खबर के अनुसार, एलएनए ने मुर्जक में रविवार देर रात शहर को निशाना बनाने की पुष्टि की, मगर आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने का खंडन किया.

एयर स्ट्राइक से लीबिया के मुर्जक शहर में हालात खराब हो गए हैं. तस्वीर साभार- रायटर
एयर स्ट्राइक से लीबिया के मुर्जक शहर में हालात खराब हो गए हैं. तस्वीर साभार- रायटर

त्रिपोली: लीबिया में बागी नेता जनरल खलीफा हफ्तार के समर्थक लड़ाकों ने मुर्जक शहर पर हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, लीबिया के दक्षिणी-पश्चिमी शहर पर किए गए हवाई हमले में कथित तौर पर एक विवाह समारोह को निशाना बनाया गया. हमले के लिए हफ्तार की वफादार लीबियाई राष्ट्रीय सेना (एलएनए) की पूर्वी कमान को जिम्मेदार माना जा रहा है.

बीबीसी की सोमवार की खबर के अनुसार, एलएनए ने मुर्जक में रविवार देर रात शहर को निशाना बनाने की पुष्टि की, मगर आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने का खंडन किया.

लाइव टीवी देखें-:

लंबे समय तक शासक रहे मुअम्मार गद्दाफी की सरकार के साल 2011 में पतन के बाद से लीबिया में लगातार अशांति व्याप्त है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र समर्थित राष्ट्रीय सहमति की सरकार (जीएनए) और जनरल हफ्तार की वफादार सेना के बीच खूनी संघर्ष में इस साल अप्रैल से लेकर अबतक 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

Trending news

;