न्‍यू ईयर से पहले अमेरिका के आसमान में 'जाम', ऐसा 16 साल में पहली बार होगा
Advertisement
trendingNow1616462

न्‍यू ईयर से पहले अमेरिका के आसमान में 'जाम', ऐसा 16 साल में पहली बार होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा बीते 16 साल में पहली बार होगा, जब यहां नव वर्ष तक करीब 70 लाख लोग विमान से यात्रा करेंगे. 

फोटो साभार- flightradar24

वॉशिंगटन : यह तथ्‍य आपको भी हैरान कर सकता है कि अमेरिका (United States) में आसमान में भी जाम रहने वाला है. जी हां, दरअसल अमेरिका में नए साल (New Year) पर भारी तादात में लोग छुट्टियों की वजह से विमान से सफर करने वाले हैं. ऐसे में अमेरिका उपमहाद्वीप से करीब 10.40 करोड़ लोग 1 जनवरी तक छुट्टियां मनाएंगे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा बीते 16 साल में पहली बार होगा, जब यहां नव वर्ष तक करीब 70 लाख लोग विमान से यात्रा करेंगे. 

अब बात करें आसमान में एयर ट्रैफिक की तो यहां आलम ये है कि अमेरिका में हर समय करीब 12 हजार विमान आसमान में उड़ान भर रहे हैं. यह आंकड़ा पिछले के मुकाबले 4.9 प्रतिशत ज्‍यादा है.

खास बात यह भी है कि अमेरिका में छुट्टियों के दौरान करीब 39 लाख लोग अपने निजी वाहनों से भी सफर करेंगे. यह आंकड़ा भी पिछले साल के मुकाबले 3.9 फीसदी अधिक है.

Trending news