टेकऑफ से पहले विमान में बजा फायर अलार्म; विंग पर चढ़ कर कूदने लगे पैसेंजर, वीडियो देख दंग रह गए लोग
Advertisement
trendingNow12827971

टेकऑफ से पहले विमान में बजा फायर अलार्म; विंग पर चढ़ कर कूदने लगे पैसेंजर, वीडियो देख दंग रह गए लोग

Plane Video: स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले आग लगने की चेतावनी दी गई. जैसे ही फायर अलार्म बजा यात्रियों में खलबली मच गई. यात्री विमान से कूदने लगे, इस दौरान कई यात्रियों को चोटें भी आई.

टेकऑफ से पहले विमान में बजा फायर अलार्म; विंग पर चढ़ कर कूदने लगे पैसेंजर, वीडियो देख दंग रह गए लोग

Plane Video: भारत के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. दुनिया भर के कई नेताओं ने इस पर दुख जताया था. इस हादसे का खौफ अभी लोगों के जेहन से गया नहीं है कि इसी बीच स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले आग लगने की चेतावनी दी गई. जैसे ही फायर अलार्म बजा यात्रियों में खलबली मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए. इस दौरान कुछ यात्री विमान के पंख पर चढ़ गए, इसका वीडियो भी सामने आया है. 

क्या है पूरा मामला
अरब टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पाल्मा डी मल्लोर्का हवाई अड्डे पर रयानएयर बोइंग 737 में आग लगने की चेतावनी जारी की गई. जिसके बाद विमान में सवार यात्री भागने लगे. कुछ यात्री तो इमरजेंसी एग्जिट गेट से निकलकर विमान के पंख पर चढ़-चढ़कर नीचे कूदने लगे. वहीं कुछ यात्री डर की वजह से विमान के विंग के ऊपर चढ़कर कूदते हुए नजर आए. इस वजह से 18 यात्री घायल भी हुए हैं. 

वायरल हुआ वीडियो
यात्रियों के फ्लाइट पर कूदने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि विमान में लाल रंग की लाइट जल रही है जबकि कई यात्री विमान के पंखे पर चढ़कर नीचे कूद रहे हैं. वहीं कई कर्मचारी भी दौड़ते हुए नजर आ रही हैं. सुरक्षा कर्मियों की गाड़ियां भी रनवे पर चक्कर लगा रही है. एंबुलेस भी फ्लाइट के पास पहुंच चुका है. इस पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि कम लागत वाला प्लेन फायरबॉल क्या है? उच्च लागत वाला प्लेन फायरबॉल क्या है?

 

सूचना थी गलत
हालांकि इस घटना के बाद रयानएयर के प्रवक्ता ने कहा कि पाल्मा से मैनचेस्टर जाने वाली फ्लाइट में आग की सूचना गलत थी. इस सूचना की वजह से फ्लाइट से नीचे कूदने की वजह से कई यात्रियों को चोटें आई है. 

Trending news

;